छिंदवाड़ा में डॉ. दीपक आचार्य Deepak Acharya सर से 15 साल के बाद दुबारा यादगार और प्रेरक मुलाकात...
दीपक सर से डीडीसी कॉलेज में कल्चरल एक्टिविटी के बहाने मुलाकात या निकटता हुई। मैं बीए कर रहा था और सर वहां पर साइंस की क्लास को पढ़ाते थे।
आप इन दिनों गुजरात में रहते हैं। आपने छिंदवाड़ा की रहस्यमय दुनिया पातालकोट पर काफी रिसर्च और काम किया है। आपने कई कंपनियों में साइंटिस्ट के तौर पर काम किया। फिर अभुमका हर्बल के नाम से खुद की कंपनी बना ली है।
छिंदवाड़ा और छिंदवाड़ा के लोगों के बारे में हमेशा सोचने वालों में से एक दीपक सर ने यहां के प्रतिभाशाली युवाओं का एक अॉनलाइन डाटाबेस तैयार किया है। जो
http://www.patalkot.com/chhindwara/ यहां पर मौजूद हैं।
आप प्रिंट और अॉडियो वीडियो मीडियम पर हर्बल ज्ञान को लेकर लिखते रहते हैं।
Wednesday, November 15, 2017
15 साल बाद डॉ. दीपक आचार्य से एक यादगार मुलाकात
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment