Showing posts with label valentines day मैसेज - प्लीज मान जाइये. Show all posts
Showing posts with label valentines day मैसेज - प्लीज मान जाइये. Show all posts

Wednesday, February 13, 2008

valentines day मैसेज - प्लीज मान जाइये

प्लीज, मान जाइये ना

वैलेंटाइन डे पर सभी दोस्तों को मेरी ओर से बधाई।
प्यार के रंग हजार होते है. आप जिस रंग में रंगे हो,
बस प्यार कीजिये. केवल इतना याद रखिये,
प्यार के नाम अपनी जान देने और किसी की जान लेने को कभी भी जायज नहीं ठहराया जा सकता.
आपके प्यार का अंजाम चाहे 'एक दूजे का होना ' यानी शादी तक ना पहुंचे.
मगर इसके लिए जान की बाजी लगाना बिल्कुल भी मुनासिब नहीं है।

इसलिए प्लीज, मान जाइये।

एक बात और ... अगर कोई आपका प्यार स्वीकार ना करें तो उसे दोस्त बना लीजिये।

दोस्ती ताजिंदगी बरक़रार रहे,
या खुदा जब तक ये संसार रहे।

हैप्पी वैलेंटाइन डे
आपका दोस्त ...