Showing posts with label देवाराम शेरके. Show all posts
Showing posts with label देवाराम शेरके. Show all posts

Sunday, April 8, 2018

मुलाकातों के सिलसिले : 20 साल बाद मुलाकात...

स्कूल के क्लासमेट और फ्रेंड देवाराम शेरके के साथ 
देवाराम से आज दिन में अचानक चैटिंग हुई। पता चला कि वे भी रायपुर में। आफिशियल ट्रेनिंग के लिए। फिर मिलने का प्लान बना। करीब 20 साल के बाद हम मिल रहे थे। काफी उत्सुकता थी।

उमरानाला स्कूल से 1998 में निकलने के बाद हम आगे की पढ़ाई के लिए अलग अलग जगह चले गए। फिर फोन और फेसबुक पर ही मुलाकात होती थी।

देवाराम पॉलिटेक्निक करने के बाद नेवी की नौकरी के लिए मुंबई चले गए थे। फिर 15 साल बाद वहां से रिजाइन देकर अब केनरा बैंक सौंसर में कार्यरत है।

दैनिक भास्कर आफिस में 24 जनवरी 2018 को मुलाकात के दौरान अमिताभ भाई  Amitabh Arun Dubey भी साथ थे। देवाराम 25 साल के बाद अमिताभ भाई से मिल रहे थे।

इस मुलाकात ने स्कूल की कई यादें ताजा कर दी।