यह सच है कि देश में खेती किसानी का रकबा लगातार घट रहा है. शहर से लगी या मेन रोड की जमीनें लगातार बेची जा रही। वहां पर कॉलोनियों खड़ी हो रही है.
हर किसान परिवार में खेती की तरफ लोगों का रुझान कम होता जा रहा है। हर घर के युवा प्राइवेट जॉब, सरकारी नौकरी के लिए शहरों की तरफ जा रहे हैं।
कोई भी किसान परिवार खुद अपने बच्चों को खेती किसानी के काम में झोंकना नहीं चाहता। क्योंकि खेती में लागत ज्यादा और मुनाफा कम होते जा रहा है।
एक ही तरह की सब्जियां और फसलें उगाने के कारण बाजार में उनका उचित दाम नहीं मिल पा रहा है.
इसके लिए जिम्मेदार कौन है. सरकार, सरकार की नीतियां और हम सब भी.
सारी पार्टियां खुद को किसानों की सरकार नाम से प्रचारित करती है. मगर वास्तव में किसानों के हित के लिए, उनके फायदे के लिए कोई कदम नहीं उठाए जाते. किसान सरकार की प्राथमिकता में कभी नहीं होते। इसी बात का रोना है.
No comments:
Post a Comment