गुरमेहर कौर ने कहा - मेरे पिता को पाकिस्तान ने नहीं, युद्ध ने मारा है.
क्या गलत कहा उस लड़की ने। कारगिल के शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी के ऐसा कहते ही कुछ लोग उन्हें देशद्रोही कहने लगे।
तरह तरह से मजाक बनाने लगे। मैंने नहीं, मेरे बल्ले ने बनाई सेंचुरी। मैंने नहीं, एके-47 ने मारा लोगों को।
देश कोई भी हो। भारत। पाकिस्तान। अफगानिस्तान। अमेरिका। रूस। चायना। अगर युद्ध होता है तो हमारे जवान, हमारे नागरिक जरूर मारे जाते हैं।
और इन युद्धों को रोकना किसका काम है। देश का। यानी भारत। पाकिस्तान।...।
जवानों की शहादत जारी है। देश के रहनुमाओं की राजनीति जारी है। कश्मीर मसले को कोई भी हल नहीं करना चाहता। जान जाती रही। उनके लिए अच्छी बात है। कह देंगे पाकिस्तान ने मारा। कह देंगे हिंदुस्तान ने मारा।
सच तो यही है युद्ध ही लोगों को मारता है।
#रामजस_कॉलेज #गुरमेहर #कश्मीर_मामला
28 फरवरी, 2017 की फेसबुक पोस्ट
Showing posts with label भारत-पाकिस्तान. Show all posts
Showing posts with label भारत-पाकिस्तान. Show all posts
Thursday, February 27, 2020
मेरी फेसबुक पोस्ट : मेरे पिता को युद्ध ने मारा है
Subscribe to:
Posts (Atom)