Showing posts with label पद्मामत. Show all posts
Showing posts with label पद्मामत. Show all posts

Monday, January 30, 2017

अलाउद्दीन खिलजी कहता है - आज से पद्मिनी हमारी बहन है

संजय लीला भंसाली की जिस पद्मावती फिल्म को लेकर इन दिनों देश में हंगामा बरपा हुआ है। इस फिल्म से पहले भी चित्तौड़ के राजा, रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी को लेकर बॉलीवुड में 1964 को एक फिल्म रिलीज हो चुकी है।
नाम था- महारानी पद्मिनी। कलाकार थे अनिता गुहा, पी जयराज, हेलन, लक्ष्मी छाया और श्याम कुमार आदि। 


इस फिल्म के अंत में एक जगह अलाउद्दीन खिलजी कहता है- आज से पद्मिनी हमारी बहन है... 
*(मुझे नहीं लगता कि उस समय किसी समाज ने या वर्ग इस संवाद पर हंगामा किया होगा या फिल्मकार कलाकार को थप्पड़ मारे होंगे।)*
फिल्मकार- साहित्यकार - लेखक को कल्पना करने का अधिकार है। इस पर किसी भी सभ्य समाज में रोक नहीं लगनी चाहिए। 
भंसाली की जिस फिल्म में खिलजी और पद्मिनी को प्रेम करते हुए दिखाए जाने की चर्चा फैलाई जा रही है। उससे अभी 'परदा' उठना बाकी है। और हम अभी से दो पक्ष बनाकर एक-दूसरे के खिलाफ तलवार तानें खड़े हो गए है। ये सरासर गलत है। 
जरा फुर्सत मिले तो ये फिल्म भी देख लीजिए।
*@रामकृष्ण डोंगरे तृष्णा*