Tuesday, December 13, 2016

डोंगरे की डिजिटल डायरी : एक अकाउंट में मत रखिए सारा पैसा

FB 3 #डिजिटल_डायरी DD 3

#डोंगरे_की_डिजिटल_डायरी

एक अकाउंट में मत रखिए सारा बैंक...

कम से कम दो या ज्यादा से ज्यादा 5 अकाउंट में बांट दीजिए

अगर आप नेटबैंकिग का इस्तेमाल करते हैं और सारा पैसा आपने एक ही अकाउट में रखा है, तो ये खतरनाक हो सकता है। दरअसल, पेमेंट गेटवे सिस्टम में खामी की वजह से बिना OTP के भी आपका पैसा निकल सकता है। एक साल में करीब एक करोड़ रुपए का इसी तरह से फ्राड हुआ। इसलिए इसके लिए सबसे सुरक्षित तरीका है कि अपने पैसे को किसी एक अकाउंट में मत रखिए। उसको कई पार्ट में करके अलग-अलग खातों में रखें। हालांकि, बैंकों से पेमेंट गेटवे सिस्टम में कमी को दूर करने के लिए कहा गया है।


No comments: