Thursday, October 22, 2009

वर्तमान एवं भावी बिजनेस पत्रकारों को एक मंच पर लाने का प्रयास

नमस्कार

आप सभी को सूचित करते हुए हमें हर्ष हो रहा है

हमने गूगल के संयोजन से बिजनेस जर्नलिस्ट्स और विद्यार्थियों के लिए एक बिजनेस ग्रुप बनाया है. आप एक क्लिक पर इसे ज्वाइन कर सकते है. हमारा प्रयोजन ब्यापार पत्रकारिता के शुभेच्छुओं को उनकी आवश्यकता अनुरूप आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना है. आप इस ग्रुप के माध्यम से जानकारियों का आदान-प्रदान भी कर सकते हैं. साथ ही किसी भी प्रकार की दुविधा होने पर हमसे संपर्क करके उसका समाधान पा सकते हैं. उम्मीद है कि हमारे इस प्रयास को सार्थक बनाने में आप हमारा साथ देंगे. अगर आपके पास हमारा आमन्त्रण नहीं पहुंचा है तो हमें नीचे दिए गए नंबरों या ईमेल पर सूचित करें. आपको हमारे ग्रुप का हिस्सा बनाने में हमें खुशी होगी।

-स्कन्द विवेक
9584353012
-गौतम
9981596647

Monday, October 12, 2009

फ्रेंड्स विद वेनिफिट्स

पोस्ट से पहले में .... एक बार फ़िर ... बहस वाला ब्लॉग ... उल्टा तीर


उल्टा तीर पर महीने भर के लिए जारी है बहस .... फ्रेंड्स विद वेनिफिट्स पर ...

क्या है
फ्रेंड्स विद वेनिफिट्स क्या आपके है इसका कोई अनुभव तो बांटे ....


फ्रेंड्स विद वेनिफिट्स को युवा वर्ग, वह वर्ग जिसकी ये जरूरत है स्वीकार चुका है क्योंकि समाज में एक बहुत बड़ा वर्ग आज प्रत्येक कार्य के ऊपर सेक्स को महत्व दे रहा है।


इस तरह के रिश्तों के बारे में जो अधिकतर अभी तक महानगरों में है पर देर सवेर इनका असर छोटे शहरों पर भी दिखने लगेगा इसमें कोई अतिशयोक्ति नही है। क्योंकि लोग अपनी सहूलियत के लिए मिसाल ढूंढ लेते है कि वो भी तो ऎसा कर रहा फिर हम क्यों नही करे क्योंकि संस्कृति कैसी भी हो कही न कही उसका स्थान्तरण दूसरे स्थानों पर भी हो ही जाता है।


इस रिश्ते में महिलाओं की अपेक्षा पुरुष वर्ग की संलग्नता थोडी सी ज्यादा है। इसमें पुरुष वर्ग लाभीय केंदित महिला वर्ग की अपेक्षा अधिक होता है वहीं महिला अधिकांशतः मित्रवत केन्द्रित होती हैं। इसमें कोई आर्श्चय नहीं है कि इस सम्बन्ध के दोनों वर्ग महिला व पुरुष मानते हैं कि बिना प्रेम के शारीरिक सम्बन्ध होना असहज नहीं है.


इस तरह के रिश्ते में अगर आपके पास हैं अपने अनुभव या है कोई आपका मित्र, जानकार जुड़ा हुआ है इस रिश्ते में तो हमें लिख भेजिए! [उल्टा तीर]