डोंगरे चला दुल्हनिया लेने ...डोंगरे दूल्हा बनने जा रहे हैं. वे जल्द ही छिंदवाड़ा से अपनी दुल्हनिया को दिल्ली लेकर आएंगे. हमारे ब्लॉग उल्टा तीर ने उनकी शादी की पल-पल की ख़बरें देने की पहल शुरू की है. एक आम भारतीय यानी रामकृष्ण डोंगरे को भी आपसे रूबरू करवा देते हैं.
ये जनाब अखबार नवीस हैं, दोस्तों के अजीज और दोस्तों की बीच
'डोंगरे द डॉन ' के नाम से मशहूर हैं. अखबार से जुड़ने से पहले डोंगरे रेडियो, साहित्य की दुनिया से भी जुड़े रहे हैं. आज भी जुड़े हैं. मध्य प्रदेश के छिंदवाडा जिले के एक छोटे से गाँव तन्सरामाल के बाशिंदे हैं.
इनकी होने वाली जीवन संगिनी भारती ने इंदौर शहर में एक साल तक मशहूर फैशन डिजाइनर
रॉकी एस के फैशन स्टूडियो में बतौर फैशन डिजाइनर काम करती रही हैं।
रॉकी एस फैशन डिजाइनिंग की दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है. ये फिल्मों के लिए भी ड्रेस डिजाइनिंग का काम करते हैं. तीस मार खां जैसी चर्चित फिल्म की ड्रेस इनके इंदौर स्टूडियो में तैयार हुई है. जो ड्रेस कैटरीना कैफ ने पहनी थी।
इस आमो-
ख़ास शादी में साहित्य,
कला,
फिल्म,
मीडिया जगत की मशहूर हस्तियाँ शामिल होंगी.
इनमें से कुछ नाम-
अजय देशमुख (
फिल्म निर्देशक,
मुंबई),
पुष्पेन्द्र पाल सिंह (
एचओडी,
माखन लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल),
दिनेश गौतम (
सहारा समय,
नोएडा ).
अमिताभ दुबे (
जी न्यूज़,
नोएडा),
हरीश देशमुख (
लाइव टीवी,
नई दिल्ली),
इमरान खान (
सहारा समय,
नोएडा),
अमर रामटेके (
कार्यक्रम अधिकारी,
आकाशवाणी नागपुर),
डॉक्टर हरीश पराशर रिशु (
आकाशवाणी झांसी),
गीतांजलि गीत (
ज्ञानवाणी इंदौर),
राजुरकर राज (
आकाशवाणी भोपाल),
वल्लभ डोंगरे (
साहित्यकार,
भोपाल),
अवधेश तिवारी (
वरिष्ठ उद्घोषक,
आकाशवाणी छिंदवाडा)
एवं समस्त आकाशवाणी छिन्दवाडा परिवार. ..
. क्लिक करेंhttp://ultateer.blogspot.com/2011/04/blog-post_20.html
शादी से जुडी ख़बरों के लिए ...
उल्टा तीर है ना